कोरबा (आईपी न्यूज)। निर्धारित गाइडलाइन के विपरित जिला खनिज न्यास मद (डीएमएफ) का उपयोग किस तरह किया जाता है इसका एक मामला सामने आया है। ओड़िसा के सुदंरगढ़ जिले में डीएमएफ से पुलिस विभाग के लिए 4.65 करोड़ रुपये में 25 नग न्यू ब्रांड इनोवा क्रिस्टा वाहनों की खरीदी की गई है। 19 जनवरी को ये वाहन पीसीआर के रूप में राउरकेला पुलिस को दिए गए हैं।
यहां बताना होगा कि पूरे देश में ओड़िसा एक ऐसा राज्य हैं जहां डीएमएफ की सबसे अधिक राशि है। जानकारी के अनुसार डीएमएफ के लागू होने के बाद से सितम्बर 2019 तक ओड़िसा में 8,980 करोड़ रुपये एकत्र हुए। इसमें 2,423 करोड़ यानि 28 फीसदी रकम का ही उपयोग किया जा सका। सितम्बर 2019 तक डीएमएफ के तहत 12,918 प्रोजेक्टस स्वीकृत कराए गए पर 6,224 ही पूरे किए जा सके। 2500 प्रोजेक्टस बंद हो गए।

  • Website Designing