बड़ी खबर : रायपुर के माना हवाई अड्डे पर राजकीय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत

माना हवाई अड्डे पर एक राजकीय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में दोनों पायलट कैप्टन पांडा और कैप्टन श्रीवास्तव की मृत्यु हो गई है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित माना हवाई अड्डे पर एक राजकीय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में दोनों पायलट कैप्टन पांडा और कैप्टन श्रीवास्तव की मृत्यु हो गई है।

उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

बताया गया है कि रायपुर के एयरपोर्ट पर रात 9 बजकर 10 मिनट पर यह हादसा हुआ। चॉपर के दो पायलट कैप्टल गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव फ्लाइंग प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी वक्त अचानक ये हादसा हुआ।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …