नागपुर (आईपी न्यूज)। डब्ल्यूसीएल की नायाब और महत्वाकांक्षी परियोजना कोल नीर को गांवों तक पहुंचाने के लिए स्थानीय महिलाओं का स्वयं सहायता समूह गठित कर रविवार, 26 जनवरी को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत पहली खेप रवाना की गयी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागपुर क्षेत्र के पाटनसावंगी स्थित बॉटलिंग प्लांट से इस पायलट परियोजना का शुभारंभ हुआ। सीएसआर के अंतर्गत इस प्रयास से स्थानीय ग्रामीणों को भी शुद्ध पेयजल सस्ती दर पर उपलब्ध होगा और ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। इस अवसर पर सीएमडी आरआर मिश्र, निदेशकगण संजय कुमार, मनोज कुमार, अजित कुमार चैधरी, सीवीओ एके श्रीवास्तव, झंकार महिला मंडल की पदाधिकारी सर्वश्रीमती अनिता मिश्र, राधा चैधरी, श्रद्धा श्रीवास्तव, महाप्रबंधक डीएम गोखले एवं संचालन समिति तथा कल्याण मंडल के सदस्य एवं सेल्फ हेल्प ग्रूप की प्रमुख श्रीमती वंदना कुंभारे प्रमुखता से उपस्थित थीं।