NCL : सीएमडी ने ब्लॉक बी में डीएवी विद्यालय का किया उदघाटन

नवनिर्मित विद्यालय में 19 आधुनिक कक्षायेँ, 3 प्रयोगशाला, पुस्तकालय, बहुद्देशीय हॉल, प्रशासनिक भवन, बालक एवं बालिकाओं के लिए पर्याप्त शौचालय, क्रीड़ा कक्ष जैसी अनेक सुविधाएं दी गई हैं।

सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी भोला सिंह ने एनसीएल के ब्लॉक बी क्षेत्र में डीएवी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के नव निर्मित भवन का उदघाटन किया।

इस विद्यालय के बनने से ब्लॉक बी क्षेत्र में कार्यरत एनसीएल कर्मियों एवं स्थानीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की एनसीएल की मुहिम को बल मिलेगा।

नवनिर्मित विद्यालय में 19 आधुनिक कक्षायेँ, 3 प्रयोगशाला, पुस्तकालय, बहुद्देशीय हॉल, प्रशासनिक भवन, बालक एवं बालिकाओं के लिए पर्याप्त शौचालय, क्रीड़ा कक्ष जैसी अनेक सुविधाएं दी गई हैं।

इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) राम नारायण दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एसएस सिन्हा, कंपनी जेसीसी के सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, कृति महिला मण्डल की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित बढ़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing