कोरबा (आईपी न्यूज)। शुक्रवार, 31 जनवरी हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पष्चिम स्थित श्रम कल्याण केन्द्र में आयोजित समारोह में एक अधिकारी एवं 6 कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई।
समारोह की अध्यक्षता मुख्य अभियंता उत्पादन एसके मेहता ने की। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वय सुनील कुमार नायक, पंकज कोले, संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण तथा सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी कर्मचारियों के परिजन भी उपस्थित थे। समारोह के अतिथियों ने सेवानिवृत्त होने वाले समस्त अधिकारी कर्मचारियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। प्रशस्ति एवं सेवा प्रमाणपत्र तथा कलाई घड़ी तथा स्व सुरक्षा निधि योजना के सदस्यों को उनकी सेवा अवधि में जमा की गई राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन कर रहे कल्याण अधिकारी पीआर खुंटे द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी कर्मचारियों का संक्षिप्त में जीवन परिचय एवं सेवाकाल की जानकारी प्रदान की गई। मुख्य अभियंता श्री मेहता ने सभी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के दीर्घ एवं समर्पित सेवाकाल को कंपनी के लिए हितकारी बताते हुए कहा कि जिस प्रकार इन्होंने संयंत्र और अपने कार्य को महत्व दिया तथा संयंत्र को अपना अन्नदाता बतलाया है, यही भावना प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी में होनी चाहिए।
ये हुए रिटायर
प्रमोद कुमार बोरवनकर कार्यपालन अभियंता भंडार एवं क्रय, रैन लाल पात्रे अनुभाग अधिकारी भंडार, मानव संसाधन कार्यालय में कार्यरत विकासकांति मजूमदार, कार्यालय सहायक श्रेणी -एक, पुरूषोत्तम साहू वरिष्ठ पर्यवेक्षक संचालन संभाग -तीन, श्याम कुमार पटेल संयंत्र सहायक श्रेणी- एक संचालन संभाग -एक, उमाशंकर सिंह संयंत्र सहायक श्रेणी- दो, संचालन संभाग -दो प्रयागदत्त पटेल मुख्य सुरक्षा सैनिक। सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।

  • Website Designing