जांजगीर-चांपा, 13 जून। बोरवेल में 81 घंटों से फंसे 11 साल के मासूम राहुल को बचाने की जद्दोजहद रंग लाती दिख रही है। टनल तैयार हो चुकी है। अब टनल से ऊपर की ओर करीब चार फीट की खुदाई की जा रही है। इस खुदाई के पूरा होते ही राहुल का बचा लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : 77 घंटे से चल रही जिंदगी की जंग : बोरवेल में बढ़ रहा पानी, राहुल को लेकर बढ़ी चिंता, देखें वीडियो :
इधर, कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि राहुल की हालत पहले से बेहतर है। वो खाना मांग रहा है। बच्चे की जान को खतरा नहीं है। कलेक्टर ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेषन अंतिम चरण में है। चट्टान जैसी कोई बाधा नहीं आई तो जल्द ही राहुल हामरे बीच होगा।
स्वास्थ्य अमले का हाई अलर्ट पर रखा गया है। राहुल के बाहर आते ही प्राथमिक उपचार के बाद उसे अपोलो बिलासपुर ले जाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रीन कॉरीडोर की तैयारी रखी गई है।
इसे भी पढ़ें : 74 घंटे से चल रही जिंदगी की जंग : रेस्क्यू टीम राहुल से केवल 3 फीट दूर, गांव का जल स्तर किया जा रहा कम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल प्लेटफार्म के जरिए जानकारी दी, हर बीते पल के साथ एनडीआरएफ के 8 सदस्य राहुल के पास पहुंच रहे हैं। यह वक्त सावधानी और धैर्य का है। अभी भी हैंड ड्रिल से होल किया जा रहा है। एनडीआरएफ द्वारा सही पॉइंट के अनुमान के लिए कैमरा लगाया गया है। सुनिश्चित किया जा रहा है कि बच्चे के ऊपर ड्रिल से कोई डस्ट तो नही जा रहा है।
चिकित्सा दल और एम्बुलेंस मौके पर तैनात#SaveRahulAbhiyaan pic.twitter.com/NH0VRXExcX
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 13, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …