हैदराबाद, 28 जून।  न्‍यायाधीश उज्‍जल भुइयां ने हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्‍य न्‍यायाधीश की शपथ ली। हैदराबाद के राजभवन में राज्‍यपाल डॉ. तमिलासाई सौदर्यराजन ने उन्‍हें पद की शपथ दिलाई।

मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव, केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री जी. किशन रेड्डी, राज्‍य के कई मंत्रियों, उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों तथा विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं ने समारोह में हिस्‍सा लिया।

2019 में अस्तित्‍व में आये तेलगांना के उच्‍च न्‍यायालय में उज्‍जल भुइयां पांचवें न्‍यायाधीश हैं।

न्‍यायाधीश न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राजनिवास में एक कार्यक्रम में न्यायमूर्ति शर्मा को शपथ दिलाई। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्य सचिव नरेश कुमार मौजूद थे।

दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने से पहले, न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing