मुंबई, 29 जून। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा गुरुवार की शाम 5 बजे उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने को कहा है।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विश्वास मत के एकमात्र एजेंडे के साथ विधानसभा का विशेष सत्र कल सुबह 11 बजे बुलाने का निर्देश दिया है और कार्यवाही किसी भी हालत में शाम पांच बजे तक पूरी किए जाने को कहा है।
विधानसभा की पूरी कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मतदान ध्वनि मत से नहीं होगा, वोटों की गिनती के लिए विधायकों से अपने स्थान पर खड़े होने को कहा जाएगा।
इधर, शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाने के फैसले के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। यह एक गैरकानूनी गतिविधि है क्योंकि हमारे 16 विधायकों की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। राज्यपाल को बस इसी पल का इंतजार था।
गुवाहाटी से शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं यहां कामाख्या मंदिर महाराष्ट्र की शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करने आया हूं। फ्लोर टेस्ट के लिए कल मुंबई जाऊंगा और सभी प्रक्रिया का पालन करूंगा।
बागी विधायक गुवाहाटी के होटल से रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि वे गोवा जा रहे हैं। गोवा स्थित ताज रिज़ॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में 70 कमरे बुक किए गए हैं। फिर वे कल मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे और सीधे महाराष्ट्र विधानसभा जाएंगे।
गुरुवार को बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र फ्लोर टेस्ट को देखते हुए बीजेपी ने अपने विधायकों को आज शाम मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में इकट्ठा होने का निर्देश दिया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …