हैदराबाद, 03 जुलाई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में देश की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है। भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में श्री शाह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में व्‍यापक सुधार हुआ है। उन्‍होंने कहा कि अनुच्‍छेद 370 हटाने से जम्‍मू कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग बन गया है।

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और असम के मुख्‍यमंत्री हि‍मंत बिस्‍व सरमा ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन आर्थिक संकल्‍प पर चर्चा हुई और आज दूसरे दिन राजनीतिक संकल्‍प पर चर्चा होगी। हैदराबाद में एक संवाददाता सम्‍मेलन में उन्‍होंने कहा कि गृहमंत्री ने संकल्‍प पेश किया और इसे सर्वसम्‍मति से पारित कर दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी ने कल हैदराबाद में अपनी राष्‍ट्रीय का‍र्यकारिणी की बैठक के पहले दिन आर्थिक और गरीब कल्‍याण संकल्‍प उपायों पर एक संकल्‍प पारित किया। केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ पार्टी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संकल्‍प का प्रस्‍ताव किया था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने इसका समर्थन किया। श्री प्रधान ने यह भी बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के बारे में भी एक संकल्‍प पारित किया गया। उन्‍होंने बताया कि इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का काम वैश्विक आदर्श बन गया है।

भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिन की बैठक कल हैदराबाद अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन केंद्र में शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगभग 20 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों और उपमुख्‍यमंत्रियों सहित वरिष्‍ठ पार्टी नेता कार्यकारिणी की बैठक में भाग ले रहे हैं। बैठक में लगभग साढ़े तीन सौ प्रतिनिधि हिस्‍सा ले रहे हैं।

धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पार्टी नेताओं ने नई अग्निपथ योजना की सराहना की। इस योजना से युवाओं को सशस्‍त्र सेनाओं के नियमित संवर्ग में चार वर्ष की अवधि के लिए सेवा करने का अवसर मिलता है। सरकार ने अगले डेढ़ साल में दस लाख नौकरियां प्रदान करने की घोषणा की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing