हैदराबाद, 03 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से पुनरुत्थानशील भारत के सपनों को साकार करने का आग्रह किया है और उन्हें याद दिलाया है कि इसकी जिम्मेदारी उन पर हैं।
उन्होंने हैदराबाद में दो दिन से जारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को संबोधित किया।
उन्होंने विशेष रूप से तेलंगाना और पश्चिम बंगाल और केरल जैसे राज्यों के कार्यकर्ताओं की सराहना की और कहा कि वे कई चुनौतियों के बावजूद राजनीति में काम करने के दृढ़ संकल्प से जुड़े हुए हैं।
मीडिया को जानकारी देते हुए वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि काफी राजनीतिक दल अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहें हैं और भारतीय जनता पार्टी को यह देखना है कि वह ऐसा कुछ न करें, जिससे उनके सामने उस स्तर पर पहुंचने का खतरा मंडराने लगे।
प्रधानमंत्री ने पार्टी के नेताओं से कहा कि वे विविधता का सामना करते हुए जनता और प्रशासन के हितों के साथ भारतीय जनता पार्टी के दायरे में स्वयं को लाने के लिए काम करें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से कहा कि वे भारत को तुष्टिकरण से तृप्तिकरण की दिशा में आगे ले जाएं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …