नई दिल्ली, 04 जुलाई।  सरकार ने राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्‍वयन के हिस्‍से के रूप में राष्‍ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए विभिन्‍न वित्‍त धारकों से सुझाव आम‍ंत्रित किये हैं।

इसके लिए ऑनलाइन जन-परामर्श सर्वेक्षण शुरू किया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि सर्वेक्षण के जरिये राष्‍ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा तैयार करने के बारे में उपयोगी और महत्‍वपूर्ण जानकारी एकत्र की जाएगी।

23 भाषाओं में कराये जा रहे इस सर्वेक्षण में हिस्‍सा लेने के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, अभिभावकों, शिक्षाविदों , गैर सरकार संगठनों और जनप्रतिनिधियों सहित सभी हितधारकों को आमंत्रित किया गया है।

मंत्रालय ने जुलाई 2020 में राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति घोषित की थी, जिसमें राष्‍ट्रीय पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क के विकास के जरिये शिक्षा की गुणवत्‍ता में सुधार की सिफारिश की गई थी।

जिला परामर्श समितियों, राज्‍य फोकस समूह और राज्‍य संचालन समिति के गठन के जरिये राष्‍ट्रीय पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क की प्रक्रिया शुरू की गई है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing