नई दिल्ली। सरफराज खान, मुंबई के इस 22 साल के बल्लेबाज ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। सरफराज खान रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में इन दिनों कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको खूब प्रभावित भी किया है। आलम ये है कि पिछले दो मैचों में नाबाद रहे सरफराज खान 605 रन बनाने के बाद सौराष्ट्र के खिलाफ आउट हुए।
605 रन बनाने के बाद अपना विकेट गंवाया सरफराज खान ने
रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुंबई और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे मैच की पहली पारी में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान 78 रन बनाकर आउट हुए। इस मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 126 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके व दो छक्के जड़े। इस मुकाबले से पहले यानी पिछले दो मुकाबलों में वो नाबाद रहे थे। अब पिछले दो मुकाबलों के रन और इस मैच की पहली पारी के रन को जोड़ दिया जाए तो उन्होंने अपना विकेट 605 रन बनाने के बाद गंवाया।