नई दिल्ली, 08 जुलाई। विमानन नियमन महानिदेशालय ने नई एयरलाइन आकासा एयर (Akasa Air) को व्यावसायिक उड़ान सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है।
अब यह एयरलाइन देश में अपनी व्यावसायिक उड़ानें शुरू कर सकती है। एक ट्वीट में इस फैसले को महत्वपूर्ण बताते हुए एयरलाइन ने कहा है कि वह इस महीने के अंत तक व्यावसायिक उड़ानें शुरू कर देगा।
We are pleased to announce the receipt of our Air Operator Certificate (AOC). This is a significant milestone, enabling us to open our flights for sale and leading to the start of commercial operations.
— Akasa Air (@AkasaAir) July 7, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …