जम्मू-कश्मीर, 08 जुलाई। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर है। बताया गया है कि गुफा के निचले इलाकों में बादल फटने के बाद भारी मात्रा में पानी बह रहा है।

यह घटना शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे हुई। बादल फटने के वक्त गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्धालुओं की मौजूदगी की जानकारी मिली है। तीन महिलाओं सहित 4 लोगों के मरने की खबर है।

आईजीपी कश्मीर, विजय कुमार ने बताया कि अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में बचाव अभियान जारी है। पवित्र गुफा में कुछ लंगर और तंबू बादल फटने से अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। पुलिस, एनडीआरएफ और एसएफ आदि एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

आईटीबीटी के पीआरओ विवेक कुमार ने बताया कि काफी देर से बारिश हो रही थी तभी गुफा के ऊपरी हिस्से से पानी आने लगा और धीरे-धीरे पानी आना तेज़ होने लगा। हमने तुरंत ही सभी एजेंसी को अलर्ट किया। इस बार हम पहले से अलर्ट थे। वहां श्रद्धालुओं के टेंट लगे थे और सुरक्षा बलों के भी टेंट लगे हुए थे।

 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing