जम्मू कश्मीर, 09 जुलाई। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा अमरनाथ यात्रा में जो घटना घटी है वह दुखद है। हम उम्मीद करेंगे कि सरकार इस पर जांच बैठाए कि यह कैसे और क्यों हुआ और साफ चीजें लोगों के सामने लाए। फारूक अब्दुल्ला ने सरकार से पीड़ित परिवारजनों को अच्छा मुआवाज़ा देने की मांग भी उठाई।

पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि आज तक उस जगह पर कैंप नहीं लगाए गए थे, ऐसा पहली बार हुआ है। पंजतरणी में कोई भी कुछ नहीं लगा सकता, ऐसा हमेशा से चलता आ रहा है। मेरे हिसाब से इसकी जांच होनी चाहिए। इंसान की भी गलती हो सकती है। हम पीड़ित परिवारजनों के साथ हैं।

यहां बताना होगा कि शुक्रवार को बादल फटने की घटना में अमरनाथ यात्रा पर गए 16 श्रद्धालु और स्थानीय लोगों की मौत हुई है। अभी भी कई लोग लापता हैं। सेना द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing