Rishi Sunak
Rishi Sunak

ब्रिटेन के पूर्व वित्‍त मंत्री ऋषि सुनक ने कंजरवेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद पर चुने जाने के लिए मतदान का पहला दौर जीत लिया है।

ऋषि सुनक को कंजरवेटिव सांसदों के 88 वोट मिले, जबकि उप-व्‍यापार मंत्री पेनी मोर्डन्‍ट को 67 तथा विदेश मंत्री लिज ट्रूस को 50 वोट मिले।

इसके साथ ही प्रघानमंत्री बोरिस जॉनसन के उत्‍तराधिकारी के लिए 6 उम्‍मीदवार दौड़ में रह गए हैं। दो उम्‍मीदवार, वित्‍त मंत्री नदीम जाहवी और पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट दौड़ से बाहर हो गए हैं। तीन उम्‍मीदवार पहले ही बाहर हो चुके थे।

कंजर्वेटिव पार्टी के कुल 358 सांसदों में से 88 ने ऋषि सुनक का समर्थन किया है। पिछले सप्‍ताह सुनक के त्‍यागपत्र से बोरिस जॉनसन को इस्‍तीफा देने को बाध्‍य होना पड़ा था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing