नई दिल्ली, 16 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की पहचान बदल रही है और राज्य हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। उत्तर प्रदेश में जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अब राज्य के हर हिस्से में विकास पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि इससे विकास में असंतुलन खत्म हो रहा है और यह भी एक तरह का सामाजिक न्याय है।
श्री मोदी ने कहा कि कानून-व्यवस्था और सम्पर्क दो ऐसे क्षेत्र थे जिनमें राज्य विकास के पथ पर पिछड़ रहा था, लेकिन अब इन दोनों क्षेत्रों में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का विकास कार्य अब हो रहा है वह पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बढावा मिलेगा। कृषि आधारित उद्योग पनपेंगे और यह रक्षा गलियारे में मदद करेगा जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र का समग्र विकास होगा।
क्षेत्र में पानी की समस्या का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ’हर घर जल’ योजना के साथ कई सिंचाई परियोजनाओं से बुंदेलखंड की कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश के छोटे शहरों तक कनेक्टिविटी पहुंच गई है और अब राज्य का हर हिस्सा और क्षेत्र सड़क तथा हवाई मार्ग से भी जुड़ रहा है, जो वास्तविक रूप में ’सबका साथ, सबका विकास’ है। श्री मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ किलों से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और युवा इससे आसानी से जुड़ेंगे।
देश में विकास परियोजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गति-शक्ति मास्टर प्लान के साथ 21 वीं सदी के देश का निर्माण किया जा रहा है। श्री मोदी ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार ने जो परियोजनाएं शुरू की थी, उसने उन्हें पूरा भी किया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से ’आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने और देश के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं किया जाना चाहिए जिससे देश का विकास बाधित हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक्सप्रेस-वे पर हरिशंकरी का पौधा लगाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को बुंदेलखंडी चंदेरी शैली में बनी पेंटिंग और गमछा भेंट किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि इस एक्सप्रेस-वे से रक्षा गलियारे के झांसी और चित्रकूट नोड की स्थापना में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के गांवों की घरौनी को पूरा करने में जालौन जिला पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र को अब केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है और बहुत जल्द ’हर घर जल’ परियोजना पूरी होने जा रही है और इससे पानी की समस्या खत्म हो जाएगी।
दो सौ 96 किलोमीटर लंबा, चार लेन वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सात जिलों, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा को जोड़ेगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …