MoA signed between CSIR-CECRI and GODI India
MoA signed between CSIR-CECRI and GODI India

मुम्बई, 19 जुलाई 2022 : आधुनिक लिथियम-आयन बैटरियों की उत्‍पादन फैक्‍ट्री का परिचालन करने के लिए भारत में पहली बार सार्वजनिक-निजी साझेदारी की गई है।

सीएसआईआर-सीईसीआरआई (सेंट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट) और गोदी इंडिया के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओए) के माध्यम से संपन्न इस साझेदारी में तारामणि, चेन्नई में आधुनिक लिथियम-आयन बैटरियों बनाने की फैक्‍ट्री का परिचालन और अनुरक्षण किया जाएगा। डीएसआईआर के पूर्व सचिव और सीएसआईआर के पूर्व महानिदेशक डॉ. शेखर सी. मानदे ने सीईसीआरआई के निदेशक डॉ. कलाइसेल्वी की उपस्थिति में इस फैक्‍ट्री का उदघाटन किया।

डीएसआईआर के पूर्व सचिव और सीएसआईआर के पूर्व महानिदेशक डॉ. शेखर सी. मानदे ने कहा कि, “सीएसआईआर विज्ञान के सभी पहलुओं के ज्ञान का भण्डार है। सीएसआईआर अंतरिक्ष, रक्षा, आणविक और सामाजिक अनुप्रयोगों में काफी योगदान कर रहा है। गोदी इंडिया के साथ साझेदारी से आधुनिक लिथियम-आयन बैटरियों के विकास में एक नया अध्याय आरम्भ हो रहा है। इससे ऊर्जा भंडारण प्रयोगों की अगली पीढ़ी को नई दिशा और शक्ति मिलेगी। हमने ‘आत्मनिर्भर भारत’ के अंतर्गत देश के परम लाभ के लिए फलदायक योगदान की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है।”

सीईसीआरआई के निदेशक, डॉ. एन. कलाइसेल्वी ने कहा कि, “डीएसआईआर के पूर्व सचिव और सीएसआईआर के पूर्व महानिदेशक डॉ. शेखर सी. मानदे की उपस्थिति में तारामणि स्थित सीएसआईआर-सीईसीआरआई के चेन्नई केंद्र में आयोजित समारोह में गोदी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी के अंतर्गत सीईसीआरआई द्वारा आरम्भ किये गए लिथियम-आयन बैटरियों के विनिर्माण के लिए ऊर्जा भंडारण के क्षेत्र में भारत के लिए यह गौरवशाली अवसर है।”

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing