रांची, 23 जुलाई। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा यह देखने में आ रहा है कि किसी भी केस को लेकर मीडिया ट्रायल शुरू कर दिया जाता है। मीडिया कंगारू कोर्ट लगा लेता है।
चीफ जस्टिस ने कहा कि प्रिंट मीडिया में अभी भी जवाबदेही है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कोई जिम्मेदारी नहीं दिखती है।
रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि न्याय देने से जुड़े मुद्दों पर गलत सूचना और एजेंडा चलाने वाली बहस लोकतंत्र की सेहत के लिए हानिकारक साबित हो रही है।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि इन दिनों हम न्यायाधीशों पर शारीरिक हमलों की बढ़ती संख्या देख रहे हैं। बिना किसी सुरक्षा या सुरक्षा के आश्वासन के न्यायाधीशों को उसी समाज में रहना होगा, जिस समाज में उन्होंने लोगों को दोषी ठहराया है। पुलिस और राजनेताओं को रिटायरमेंट के बाद भी सुरक्षा दी जाती है। सीजेआई ने कहा कि वर्तमान समय में से एक फैसलों के लिए मामलों को प्राथमिकता देना है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …