BMS K Lakshma Reddy
BMS K Lakshma Reddy

बिलासपुर, 24 अगस्त। भारतीय मजदूर संघ (BMS) के कोल प्रभारी एवं जेबीसीसीआई सदस्य के. लक्ष्मा रेड्डी ने कहा कि कोयला कामगारों के वेतन समझौते में डीपीई (Department of Public Enterprises) कोई मुद्दा नहीं है।

इसे भी पढ़ें : BMS का प्रतिनिधिमंडल नए लेबर कोड को लेकर श्रम मंत्री से मिला, यह नियम लागू हुआ तो 99% कामगारों पर यह असर पड़ेगा

बीएमएस के कोल प्रभारी ने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मीडिया से चर्चा की। यहां वे अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने आए थे।

श्री रेड्डी ने किसी अन्य यूनियन का नाम लिए बगैर आरोप लगाया कि 11वें वेतन समझौते में DPE गाइडलाइन की बाधा कुछ संगठन द्वारा खड़ा किया जा रहा है। बीएमएस के कोल प्रभारी ने यह भी कहा कि 10वें वेतन समझौते के दौरान डीपीई को खारिज किया जा चुका है।

श्री रेड्डी ने कहा कि जेबीसीसीआई की बैठकों के दौरान सीआईएल प्रबंधन द्वारा एमजीबी को लेकर जो आंकड़े प्रस्तुत किए गए, इनमें विसंगतियां निकालने का काम केवल बीएमएस ने ही किया है। उन्होंने कहा कि बीएमएस कोयला कामगारों का वेतन समझौता जल्द चाहता है, लेकिन अन्य श्रमिक संगठन ऐसा नहीं चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें : केन्द्रीय मंत्री जोशी ने कहा- कोयला उद्योग के लिए अगले 25 साल के लिए प्रत्‍येक वर्ष की योजना बनाने की जरूरत

यहां बताना होगा कि 2 अगस्त को केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी के साथ श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों की हुई बैठक में सीटू नेता डीडी रामनंदन ने डीपीई का मुद्दा उठाया था। श्री रामनंदन ने कोयला मंत्री के समक्ष कोयला कामगारों के वेतन समझौते के लिए डीपीई की गाइडलाइन को शिथिल करने की मांग रखी थी।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing