SBI कार्ड ने ‘कैशबैक कार्ड’ लॉन्च किया है , जो भारत में अपनी तरह का पहला कैशबैक क्रेडिट कार्ड है। कंपनी का दावा है कि पहला कैशबैक- फोकस्ड क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को सभी ऑनलाइन खरीदारी पर 5% तक कैशबैक देगा।

कैशबैक बेनिफिट के अलावा, कार्डधारकों को हर साल चार कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विजिट भी मिलेगी। कॉन्टैक्टलेस कैशबैक कार्ड पहले साल के लिए मार्च 2023 तक फ्री में दिया जा रहा है।

एनुअल रिनिवल कॉस्ट 999 रुपए कार्ड की एनुअल रिनिवल कॉस्ट 999 रुपए + टैक्स है। कार्ड मेंबरशिप ईयर के दौरान एनुअल स्पेंडिंग में 2 लाख रुपए का माइल स्टोन हासिल करने वाले ग्राहक रिनिवल फी रिइंबर्समेंट के लिए पात्र होंगे।

कैशबैक SBI कार्ड प्रीमियम से लेकर सभी कैटेगरी के ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस कार्ड को लेने के लिए ग्राहक डिजिटल एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म ‘एसबीआई कार्ड स्प्रिंट’ पर अप्लाई कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing