नई दिल्ली, 13 सितम्बर। मंगलवार को कोयला मंत्रालय द्वारा कॅमर्शियल माइनिंग के तहत आठ कोल ब्लॉक्स की ई- नीलामी की गई। 5 राज्यों में स्थित इन आठ खानों में कुल भूगर्भीय भंडार 2157.48 मिलियन टन (एमटी) है।
इन कोयला खदानों के लिए संचयी अधिकतम दर क्षमता (पीआरसी) 19.31 मिलियन टन प्रति वर्ष है।
यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय ने कोयले के वाणिज्यिक खनन के उद्देश्य से कोयला खदानों के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं।
बोलियों का तकनीकी मूल्यांकन पूरा कर 10 कोयला खदानों की फॉरवर्ड ई-नीलामी के लिए 13 एवं 14 सितम्बर की तारीख सुनिश्चित की गई। 14 सितम्बर को दो कोल ब्लॉक की नीलामी होगी।
देखें कौन सा कोल ब्लॉक किस कंपनी को मिला :
1. Sursa (Chhattisgarh) – Madhya Bharat Minerals Private Ltd.
2. Dahegaon/Makardhokra-IV (Maharashtra) – Avassa Ferro Alloys Private Ltd.
3. Basantpur (Jharkhand) – Gangaramchak Mining Private Ltd.
4. Bandha North (Madhya Pradesh) – Jaiprakash Power Ventures Ltd.
5. Marki Mangli-IV (Maharashtra) – Sobhagya Mercantile Ltd.
6. Jitpur (Jharkhand) – Terri Mining Private Ltd.
7-8. Rampia & Dip Side of Rampia (Odisha) – Jhar Mineral Resources Private Ltd.
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …