नई दिल्ली, 23 सितम्बर। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपने दोपहिया वाहनों के दाम 1,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है। लागत में हुई वृद्धि के कारण कंपनी यह कदम उठा रही है।
हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजारों को दी एक सूचना में कहा कि कंपनी ने तत्काल प्रभाव से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की शोरूम कीमतों में वृद्धि की है।
कंपनी ने कहा कि लागत मुद्रास्फीति के प्रभाव को आंशिक रूप से दूर करने के लिए मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया है। यह वृद्धि 1,000 रुपये तक होगी। मूल्यवृद्धि विभिन्न मॉडलों और बाजारों के हिसाब से अलग- अलग होगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …