नई दिल्ली, 01 अक्टूबर। चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने 298.98 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया। लक्ष्य 305.93 मिलियन टन का था। वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए सीआईएल के समक्ष 700 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य है।
कोल इंडिया अनुषांगिक कंपनी बीसीसीएल, एनसीएल एवं एमसीएल कोयला उत्पादन के मामले में अपने टारगेट से आगे है। पहली छमाही में कोल इंडिया ने 332 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया है। कंपनी कोल डिस्पैच करने के मामले में निर्धारित लक्ष्य 326.40 मिलियन टन से आगे है।
सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) ने पहली छमाही में 29.83 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है। एससीसीएल कोयला प्रेषण 29.47 मिलियन टन रहा। कैप्टीव खदानों से कोयला उत्पादन 45.63 मिलियन टन दर्ज किया गया तथा डिस्पैच 47.33 मिलियन टन हुआ।
देखें पहली छमाही में कंपनीवार कोयला उत्पादन और डिस्पैच (आंकड़े MT में) :
कंपनी उत्पादन डिस्पैच
ECL 15.53 16.77
BCCL 16.24 17.12
CCL 30.19 35.83
NCL 64.00 66.82
WCL 21.23 27.46
SECL 63.44 73.43
MCL 88.28 94.51
SCCL 29.83 29.47
Captive 45.63 47.33
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …