दक्षिण कोरिया की सेना ने एक बयान में बताया है कि उत्तर कोरिया ने आज तड़के दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी। एक सप्ताह में इस तरह का यह चौथा परीक्षण है।
दक्षिण कोरिया का कहना है कि उसने प्योंगयांग के सुनन क्षेत्र से पूर्वी सागर में दागी गई छोटी दूरी की दो मिसाइलों का पता लगाया है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि अमरीका के समर्थन से उसकी सेना पूरी तरह तैयार है।
जापान के उप रक्षा मंत्री, तोशीरो इनो ने मिसाइल प्रक्षेपण को एकतरफा और लगातार उकसाने वाली गतिविधि बताया है।
यह प्रक्षेपण ऐसे समय में हुआ है जब दक्षिण कोरिया, जापान और अमरीका द्वारा कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर पांच साल में किये गये पहले संयुक्त पनडुब्बी रोधी अभ्यास से तनाव बढ़ा हुआ है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …