नई दिल्ली, 03 अक्टूबर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बिलासपुर और इंदौर के बीच सीधी विमान सेवा का शुभारंभ किया। अब प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बिलासपुर से इंदौर के बीच उड़ानें संचालित होंगी।
बिलासपुर और इंदौर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के प्रमुख शहर हैं। इन शहरों के बीच बेहतर हवाई संपर्क क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
श्री सिंधिया ने इस अवसर पर कहा कि यह नई हवाई सेवा से दोनों राज्यों के लोग लाभान्वित होंगे। साथ ही क्षेत्रों का आर्थिक विकास भी होगा।
उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय 2026 तक हेलीपोर्ट और वाटर एयरोड्रोम सहित दो सौ गंतव्यों को विमान सेवाओं से जोड़ देगा। श्री सिंधिया ने कहा कि सरकार देश के हर हिस्से में हवाई संपर्क सेवा में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …