रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मीडिया कारोबार में बड़ी रीस्ट्रक्चरिंग की है। रीस्ट्रक्चरिंग के तहत NETWORK18 में TV18 BROADCAST, DEN, HATHWAY का मर्जर किया जाएगा। इसके साथ ही केबल, ISP दोनों कारोबार को NETWORK18 की अलग सब्सिडियरी में डाला जाएगा। ये मर्जर शेयर स्वैप के जरिए होगा। मर्जर के बाद RIL की हिस्सेदारी कंपनी में 75 फीसदी से घटकर 64 फीसदी होगी। मर्जर की तारीख 1 फरवरी 2020 तय की गई है। रीस्ट्रक्चरिंग के बाद NETWORK18 8,000 करोड़ सालाना आय वाली कर्ज मुक्त कंपनी होगी।
मर्जर का स्वैप रेश्यो
TV18 के 100 शेयरों के बदले NW18 के 92 शेयर
HATHWAY के 100 शेयरों के बदले NW18 के 78 शेयर
DEN के 100 शेयरों के बदले NW18 के 191 शेयर
बड़ी रीस्ट्रक्चरिंग के फायदे
मर्जर के बाद बड़ी इंटिग्रेटेड, डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी बनेगी। मर्जर के बाद NETWORK18 सबसे बड़ी मीडिया कंपनी होगी। इस मर्जर से कंपनी की लागत घटेगी और डिस्ट्रीब्यूशन सुधारेगा। रीस्ट्रक्चरिंग के बाद NETWORK18 8,000 करोड़ सालाना आय वाली कर्ज मुक्त कंपनी होगी।
डिस्क्लोजरः मनीकंट्रोल डॉट कॉम रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है। नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है।