नई दिल्ली. शेयर बाजार में कोल इंडिया के लिए अच्छे संकेत मिल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कोल इंडिया शेयरों में पैसे लगाने को लेकर निवेशकों का रुझान काफ़ी बढ़ा है.
आज 6 अक्टूबर को भी इन शेयरों में तेजी बरकरार रही. यह करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ 232.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इसमें पिछले पांच दिनों में 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.
इस शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमें अभी आगे और भी तेजी आ सकती है. ऐसे में निवेशक इसे होल्ड करके रिटर्न बढ़ा सकते हैं.
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस शेयर में निवेश के लिए खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 294 रुपये पर फिक्स किया है.
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …
एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव
कोल इंडिया ने उत्पादन में बढ़ोतरी के दम पर कंपनी ने अपने ऑपरेशन ग्रोथ को मजबूत बनाए रखा है. यही कारण है कि ब्रोकरेज फर्म इस शेयर में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं. वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी ने सालाना आधार पर 5.1 फीसदी अधिक यानी 13.93 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया.