सम्मान प्राप्त करते सीएमडी मनोज कुमार
सम्मान प्राप्त करते सीएमडी मनोज कुमार

नागपुर, 16 अक्टूबर। “द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल” द्वारा अपने हीरक जयंती वर्ष के अवसर पर एक दिवसीय “माइनिंग यूथ कॉन्क्लेव” के दौरान WCL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार को आज दिल्ली में पर्यावरण प्रबंधन एवं माइनिंग ऑपरेशंस के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें : राजस्थान में कोल इंडिया लिमिटेड 1190 मेगावाट सौर विद्युत परियोजना स्थापित करेगी

श्री कुमार ने यह सम्मान कोयला मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी कोल विनोद कुमार तिवारी तथा आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह के हाथों प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री कुमार ने सस्टेनेबल माइनिंग से जुड़े वृक्षारोपण, तकनीकी विकास, ओवरबर्डन टू सेंड, ईको माइन टूरिज्म आदि के क्षेत्रों में टीम WCL की स्वर्णिम उपलब्धियों को साझा किया और कहा कि आज का यह सम्मान टीम WCL को मिला है।

कॉन्क्लेव में देश के शीर्ष संस्थानों से भाग लेने वाले लगभग 150 विद्यार्थियों और अध्यापकों ने सस्टेनेबल माइनिंग विषय पर पेपर्स प्रस्तुत किए और माइनिंग उद्योग में नई तकनीक और नवाचार पर चर्चाएं की गई। उर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनानें की दिशा में सस्टेनेबल माइनिंग अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। संस्था द्वारा पहली बार आयोजित की जाने वाली यह संगोष्ठी वास्तव में माइनिंग इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों और माइनिंग इंडस्ट्री के सर्वांगीण विकास हेतु एक महत्वपूर्ण कदम होगा। कार्यक्रम के दौरान इंडियन माइनिंग एवं इंजीनियरिंग जर्नल के विशेषांक का विमोचन भी किया गया।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री जोशी पहुंचे WCL, कहा- देश को कोयला आपूर्ति करने में कंपनी का महत्वपूर्ण योगदान

कार्यक्रम में एडिशनल सेक्रेटरी कोल विनोद कुमार तिवारी के अतिरिक्त महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष ओ पी सिंह, NCL के अध्यक्ष भोला सिंह, SECL CMD पी एस मिश्रा, कोयला मंत्रालय के OSD पियूष कुमार, आईएमएमटी भुवनेश्वर के चीफ साइंटिस्ट डॉ. डी एस राव, CIMFR के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. हर्ष कुमार वर्मा, आई आई टी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह, एनआईटी राउरकेला के प्रो. एस जयंथु तथा कॉन्क्लेव कनवीनर जी के प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing