कोरबा (आईपी न्यूज़)। प्रदेशभर में आयकर विभाग की टीम निजी अस्पतालों में दबिश दे रही है। आयकर की इस सर्वे कार्यवाई में कोरबा जिले के दो चिकित्सालय भी चपेट में आए हैं। जानकारी के अनुसार आयकर की टीम ने कोसाबाड़ी स्थित कृष्णा हॉस्पिटल तथा एमपी नगर में संचालित अक्षय हॉस्पिटल में सर्वे की कार्यवाई करते हुए दस्तावेजों को खंगाला। बताया गया है कि दोनों अस्पतालों में 4 करोड़ रुपये की आयकर चोरी पकड़ी गई। कृष्णा हॉस्पिटल का संचालन डॉ. विशाल उपाध्याय एवं अक्षय हॉस्पिटल का संचालन डॉ. केसी देबनाथ द्वारा किया जाता है। दोनों अस्पताल संचालकों ने कर चोरी के एवज में आयकर विभाग द्वारा जुर्माने का भुगतान कर सरेंडर किया है। यहां बताना होगा कि अक्षय हॉस्पिटल का संचालन नर्सिंग एक्ट, नगरीय निकाय तथा पर्यावरण संरक्षण मंडल के नियम कायदों को ठेंगा दिखाते हुए हो रहा है। जिले में दूसरे निजी अस्पतालों को भी यही हाल है। बावजूद इसके न ही स्वास्थ्य विभाग और न ही नगर पालिक निगम द्वारा किसी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया जाता है।

  • Website Designing