सिंगरौली, 04 नवम्बर। शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी भोला सिंह एवं निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने दुधिचुआ परियोजना का दौरा किया।

सीएमडी ने परियोजना के उत्पादन, उत्पादकता एवं प्रेषण की समीक्षा की व सुरक्षा एवं पर्यावरणीय पहलुओं को खदान संचालन में सर्वोपरि रखने का आह्वान किया। सीएमडी ने आउटसोर्सिंग पैच, सरफेस माइनर, ड्रैगलाइन का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए। सीएमडी ने दुधिचुआ में नई तैनात की हुई 20 क्यूबिक मीटर क्षमता की शॉवेल का भी जायजा लिया एवं मशीन की स्थिति जानी। वे खदान में तैनात कर्मियों से भी रूबरू हुए व उनके सुझाव सुने।

सीएमडी एनसीएल ने दुधिचुआ में निर्माणाधीन सीएचपी की साइट पर जाकर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। दौरे के दौरान सीएमडी श्री भोला सिंह ने परियोजना महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट इंचार्ज एवं अन्य से विस्तृत चर्चा कर समय सीमा के अनुरूप कार्य को पूरा करने हेतु निर्देश दिया। दुधीचुआ क्षेत्र में 10 मिलियन टन सीएचपी का निर्माणकार्य तेज़ी के साथ चल रहा है जिसके मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।

एनसीएल अपने 9 फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी(एफ़एमसी) परियोजनाओं के निर्माण पर लगभग 3 हज़ार करोड़ से अधिक धनराशि का निवेश कर रही है। यह कंपनी के वर्ष 2023-24 में हरित माध्यम से 130 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण का लक्ष्य पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा | दुधीचुआ क्षेत्र की यह 10 मिलियन टन क्षमता की सीएचपी भी एनसीएल की 9 फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी(एफ़एमसी) में से एक है।

सीएसआर के अंतर्गत सड़क का चौड़ीकरण

दुधिचुआ परियोजना के दौरे के उपरांत एनसीएल सीएमडी ने शक्तिनगर बस स्टैंड से बलिया नाला/एमपी बॉर्डर तक निर्मित होने वाली सड़क की वस्तु स्थिति जानने हेतु भ्रमण कर कार्य को समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता से क्रियान्वयित करने हेतु आदेश दिया। एनसीएल अपने सीएसआर मद के जरिए इस सड़क का चौड़ीकरण करवाएगी। लगभग 20 करोड़ की अनुमानित लागत के इस कार्य के पूर्ण होने से आम जनमानस को आवागमन मे सहूलियत होगी। एनसीएल अपने ‘गाँव जोड़ो’ कार्यक्रम के तहत सिंगरौली एवं सोनभद्र परिक्षेत्र में सड़कों का निर्माण करवाती है । एनसीएल ने पिछले 8 वर्षों में लगभग 240 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण करवाया है।

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2022-23 में एनसीएल की दुधिचुआ परियोजना को 22 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें से अभी तक परियोजना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12.47 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 12.42 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर लिया है।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing