सिंगरौली, 07 नवम्बर। सोमवार को कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध विनय रंजन ने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय में अधिकारियों के संवाद किया। बैठक में सीएमडी भोला सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निदेशक विनय रंजन ने एनसीएल के समग्र प्रदर्शन की सराहना की।
श्री रंजन ने कर्मचारियों से संबंधित विषयों पर चर्चा की। कर्मचारियों के क्षमता निर्माण, विकास और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित किए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।
विनय रंजन ने निगाही खदान का दौरा भी किया। उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया का अवलोकन किया, जहां उन्होंने एनसीएल खदानों में मशीनीकरण की प्रशंसा की और ब्लास्टिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने एक पौधा भी लगाया और ’गो ग्रीन’ का संदेश दिया।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …