कोल इंडिया लिमिटेड का मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा करीब 106 फीसदी बढ़कर 6,044 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,933 करोड़ रुपए था। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 32 फीसदी की गिरावट दर्जी की गई, जो जून तिमाही के दौरान 8,834 करोड़ रुपए रहा था।
कोल इंडिया का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 29,838 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 23,291 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी घट गया, जो इसके पहले जून तिमाही में 35,092 करोड़ रुपए था।
कंपनी को अधिक रियलाइजेशन और डिस्पैच के चलते पिछले साल के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने में सफलता मिली। हालांकि तिमाही आधार पर मानसून बारिश के चलते उत्पादन और डिस्पैच प्रभावित होने से कंपनी के रेवेन्यू में दर्ज की गई। दूसरे स्रोतों से आय और देर से हुए टैक्स क्रेडिट के कारण सितम्बर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में शानदार उछाल देखी गई।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …