अमरीका की खुफिया एजेंसी CIA के निदेशक बिल बर्न्स ने कहा है कि यूक्रेन में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल रोकने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर अपने प्रभाव का उपयोग किया।
PBS टी.वी. नेटवर्क के साथ बातचीत में श्री बर्न्स ने कहा कि परमाणु हथियारों पर प्रधानमंत्री मोदी के विचारों का रूसी नेतृत्व पर प्रभाव पड़ा और यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में एक वैश्विक आपदा टल गई। भारत ने यूक्रेन में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के खिलाफ बार-बार चेतावनी दी है और कहा है कि इस संघर्ष को संवाद और कूटनीति से खत्म किया जाना चाहिए।
श्री मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन से इस संघर्ष को खत्म करने के लिये बार-बार कहते आ रहे हैं। सी.आई.ए. प्रमुख की यह टिप्पणी इस मायने में महत्वपूर्ण है कि श्री पुतिन ने पहले परमाणु हमले की धमकी दी थी। श्री पुतिन ने कहा था कि रूस युद्ध में हर उपलब्ध तरीका अपनाएगा। सी.आई.ए. प्रमुख के बयान को यूक्रेन संघर्ष में भारत के रुख पर सहमति के रूप में जा रहा है।