secl coal mines
secl coal mines

बिलासपुर, 19 दिसम्बर। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने ओवरबर्डन (OBR) हटाने के मामले में एक नया रिकार्ड कायम किया है। 18 दिसम्बर को एक दिन में 10 लाख नौ हजार 518 क्यूबिक मीटर ओबीआर हटाया गया। एसईसीएल की स्थापना से आज तक तक इतना ओबीआर एक दिन में कभी नहीं निकाला गया था।

एसईसीएल ने एक बयान में कहा, “कंपनी की स्थापना (जो 1985 में अस्तित्व में आई) के बाद से यह अब तक का सर्वाधिक है।“ ओवरबर्डन हटाने का तात्पर्य कोयले की परतों को उजागर करने के लिए शीर्ष-मृदा को हटाने से है जो इसे खनन के लिए तैयार करता है। इस प्रक्रिया में कोई भी देरी आउटपुट स्तर को बनाए रखने के लिए कंपनी की भविष्य की तैयारी को प्रभावित करती है।

18 दिसम्बर को ही दीपका खदान से अब तक का सर्वाधिक 1,60,038 क्यूबीक मीटर ओबीआर निकाला गया।
इसी तरह 18 दिसम्बर को कंपनी ने 5,22,370 टन कोयले का डिस्पैच किया, जो चालू वित्त वर्ष में अब तक का सर्वाधिक दैनिक डिस्पैच है।

यहां बताना होगा कि चालू वित्तीय वर्ष में एसईसीएल के समक्ष 182 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है।

  • Website Designing