कोरबा, 02 फरवरी। एसईसएल कोरबा क्षेत्र में आयोजित कोल इंडिया अंतर कंपनी वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में एनसीएल सिंगरौली ने बाजी मारी है। बेहद रोमांचक मुकाबले में एनसीएल सिंगरौली की टीम ने एमसीएल संबलपुर को 3- 1 से हराकर वर्ष 2022-23 का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस प्रतियोगिता में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी की कुल 9 टीमों से 126 खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाया।
पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या ने सफल आयोजन के लिए कोरबा क्षेत्र को बधाई दी और कहा कि कार्य के साथ सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। खेल व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखता है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी और उपविजेता टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कंपनी समन्वय समिति सदस्य नाथू लाल पांडे, बीएम मनोहर, मजरुल हक अंसारी, गोपाल नारायण सिंह, एके पांडे, कंपनी वेलफेयर बोर्ड मेंबर बजरंगी साही, अजय विश्वकर्मा, संपत शुक्ला, देवेंद्र निराला, महेंद्र पाल सिंह, जीएस प्रसाद, कंपनी सेफ्टी बोर्ड मेंबर बी धर्माराव, संजय सिंह, कमलेश शर्मा, इंद्रदेव चौहान, चंद्रकांत, आरपी खांडे, राष्ट्रीय महासचिव सिस्टा लुकस् तीलारे, पच्चू प्रसाद, ए बिस्वास जनरल सेक्रेटरी काउंसिल, श्री ओपी नवरंग आदि उपस्थित थे ।
स्वागत भाषण बीएन सिंह महाप्रबंधक कोरबा एवं खेल प्रतिवेदन एसकेपी शिंदे एपीएम कोरबा ने प्रस्तुत किया। संचलान विनोद सिंह एवं माधुरी मडके प्रबंधक (कार्मिक) तथा धन्यवाद ज्ञापन अजय तिवारी जीएम संचालन ने दिया।
ये रहे बेस्ट प्लेयर
प्रतियोगिता में बेस्ट लिफ्टर सुजीत कुमार एनसीएल सिंगरौली, बेस्ट डिफेंडर शशी कुमार वैश्य एनसीएल सिंगरौली, बेस्ट प्लेयर कुनाल शर्मा ईसीएल को दिया गया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय रेफरी विनोद नायर, 6 नेशनल रेफरी और 5 स्टेट रेफरी ने अपना योगदान दिया।