आसनसोल, 04 फरवरी। नीलाद्रि राय ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के निदेशक (तकनीकी) संचालन का पदभार ग्रहण किया है। इस पद के लिए श्री राय का चयन सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) द्वारा किया गया था।
इसे भी पढ़ें : CMPFO के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक, अतिरिक्त टैक्स के 277 करोड़ की हुई वापसी, इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा
नीलाद्रि राय के बारे में
श्री राय देश के प्रतिष्ठित संस्थान, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- इण्डियन स्कूल ऑफ़ माइनस, धनबाद से वर्ष 1987 में प्रौद्योगिकी(खनन) में स्नातक हैं। इसके उपरान्त उन्होंने वर्ष 1990 में फर्स्ट क्लास माइन्स मैनेजर सर्टिफिकेट ऑफ़ कोंपिटेंसी प्राप्त किया।
श्री राय ने कोल इंडिया लिमिटेड में अपने कॅरियर की शुरुआत वर्ष 1987 में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से की। वह शुरुआत में बीसीसीएल के पूर्व झरिया क्षेत्र की सुदामदीह शाफ़्ट माइन, पाथरडीह कोलियरी एवं उसके उपरांत भौरा साउथ कोलियरी में कार्यरत रहे। वह वर्ष 2004 में बीसीसीएल से स्थानांतरित होकर ईसीएल आये, जहां उन्होंने ईसीएल के मुगमा क्षेत्र की लखीमता कोलियरी एवं क्षेत्रीय मुख्यालय में अपनी सेवाएँ दी। इसके उपरांत वह ईसीएल मुख्यालय में पदस्थापित हुए, जहां उन्होंने विभिन्न विभागों में कार्य योगदान किया तथा इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव के रूप में 15 वर्षों तक कार्य किया। ईसीएल में निदेशक( तकनीकी) के रूप में कार्य ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने वर्ष 2022 से अब तक कोल इंडिया लिमिटेड, कोलकाता में कार्यकारी निदेशक (उत्पादन), सीआईएल के रूप में भी कार्य योगदान किया है।
अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट ऑफिसर, कोलियरी मैनेजर, सेफ्टी ऑफिसर, एवं अन्य महत्वपूर्ण क्षमताओं में भी कार्य किया है।
इसे भी पढ़ें : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों में ड्रोन तकनीक की शुरुआत
उन्होंने विभिन्न नई खनन पद्धतियों की शुरुआत करने में और कंपनी के कामकाज में सुधार लाने में अपना गहन योगदान दिया है। इसके साथ विभिन्न श्रमसंगठनों व कंपनी के हितधारकों को साथ लेकर कार्य करने का उन्हें कोयला उद्योग में 35 से भी अधिक वर्षों का विविध और दीर्धकालीन अनुभव प्राप्त है।