नई दिल्ली, 14 फरवरी। भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 (वित्त वर्ष 2023) की तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय परिणाम घोषित कर दिए हैं। कंपनी को कर उपरांत मुनाफा (पीएटी) 463.54 करोड़ रुपये रहा। 4.708 मिलियन टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया गया। बिक्री कारोबार 4.151 मिलियन टन का रहा। कंपनी ने परिचालन से 25041.88 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान कच्चे इस्पात का अब तक का सर्वाधिक तिमाही उत्पादन हासिल किया है। कंपनी हाल के महीनों में कच्चे इस्पात के उत्पादन में निरंतर वृद्धि करती रही है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कुल बिक्री कारोबार भी पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कहीं अधिक रहा है।
पूरी दुनिया में चुनौतीपूर्ण वैश्विक स्थिति और आर्थिक परिदृश्य का स्टील की कीमतों पर प्रभाव पड़ा है, जिस वजह से स्टील निर्माता कंपनियों के मार्जिन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। हालांकि, अवसंरचना क्षेत्र में पूंजीगत व्यय बढ़ाने पर सरकार का फोकस रहने को देखते हुए आने वाले महीनों एवं वर्षों के दौरान देश में इस्पात की खपत काफी बढ़ जाने की उम्मीद है।