नई दिल्ली, 07 मार्च। इंटक से सम्बद्ध राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (INMF) के जनरल सेक्रेटरी एस क्यू जमा ने जारी बयान में कहा है कि सीआईएल प्रबंधन ने जेबीसीसीआई- 11 के लिए कॉमन सूची मंगाने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार और राजनीतिक दबाव में भेजा है। INMF इसकी घोर निंदा करता है।

इसे भी पढ़ें : क्या सीआईएल JBCCI में इंटक की एंट्री के मामले को उलझा रहा?

श्री जमा ने कहा कि सीआईएल प्रबंधन को आज ही जवाब भेज दिया गया है कि 12 मार्च, 2023 तक उनके संगठन को जेबीसीसीआई- 11 में सम्मिलित किए जाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो कंटेम्प्ट पेटिशन दायर किया जाएगा। देखें एसक्यू जमा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति :

01. CIL के दिनांक 06-03-2023 के संयुक्त पत्र के अनुसार JBCCI XI के लिए कॉमन सूची “बनाने का प्रश्न ही नही उठता है. CIL का कदम केंद्र सरकार के राजनीतिक दबाव के कारण लिया गया प्रतीत होता है जिसकी INMF (INTUC) घोर निंदा करती है.

02. माननीय कलकत्ता उच्च न्यायालय के दिनांक 10-02-2023 का आदेश श्री कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन ( INMF) एवं CIL- Subsidiaries/SCCL में कार्यरत INTUC संलग्न यूनियनों के WP/अपील के कारण आई है जिससे तथाकथित ललन चौबे या फर्जी Indian National Mine Worker Federation का कोई संबंध नही है। हमारे वाजिब INMF (INTUC ) का पूरा नोमेन्क्लेचर Indian National Mineworkers Federation है जो 5 दशको से अधिक से कार्यरत है एवं NCWA-1 से NCWA-IX वे तक समझौते में भागीदार रही है.

03. CIL को दि. 07-03-2023 को जवाब भेज दिया गया है जिसका लिखित उत्तर दि. 12-03-2023 तक नही आता है तो CIL के खिलाफ कंटेम्प्ट पेटिशन दायर किया जाएगा.

यहां बताना होगा कि कोल इंडिया प्रबंधन ने 6 मार्च, 2023 को इंटक के दोनों गुटों को एक पत्र भेजा है। इसमें जेबीसीसीआई- 11 के लिए चार मुख्य एवं चार वैकल्पिक सदस्यों की कॉमन सूची मांगी गई है। यानी दोनों गुट आपसी सहमति बनाकर कर लिस्ट तैयार करें। सीआईएल प्रबंधन ने इसके लिए पत्र जारी करने की तारीख से एक सप्ताह का समय दिया है। प्रबंधन के अुनसार कॉमन सूची आ जाती है तो जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक इसी माह करा ली जाएगी।

दूसरी ओर सवाल यह उठ रहा है कि क्या सीआईएल प्रबंधन इंटक की जेबीसीसीआई में एंट्री को उलझाने में लगा हुआ है। कलकत्ता हाईकोर्ट में जेबीसीसीआई में प्रवेश करने की लड़ाई कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन ने जीती है। इसके लिए जनरल सेक्रेटरी एसक्यू जमा ने पूरी कवायद की है। हाईकोर्ट का आदेश आते ही श्री जमा ने जेबीसीसीआई- 11 के लिए चार- चार मुख्य एवं वैकल्पिक सदस्यों के नाम सीआईएल को भेज दिए थे।

इधर, इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जी संजीवा रेड्डी ने 28 फरवरी, 2023 को सीआईएल चेयरमैन को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया था कि कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन ही कोल इंडिया और एससीसीएल के लिए अधिकृत है।

इसे भी पढ़ें : सीआईएल- यूनियन की बैठक : 19% MGB की मंजूरी पर जल्द अच्छी खबर आएगी, जेबीसीसीआई में इंटक की एंट्री पर प्रबंधन ने ये कहा

इस बीच इंटक के एक और गुट इंडियन नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव ललन चौबे ने भी जेबीसीसीआई- 11 के लिए दावेदारी ठोकते हुए मुख्य और वैकल्पिक सदस्यों के नामों की सूची सीआईएल को भेज दी।

  • Website Designing