नई दिल्ली। अगर आप EPFO के मेंबर हैं तो आपको जल्द ही बढ़ी हुई पेंशन का फायदा मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने श्रम मंत्रालय को पेंशन बढ़ाने के अलग -अलग प्रस्तावों में से किसी एक प्रस्ताव पर सहमति बनाने को कहा है। बता दें कि पेंशन बढ़ाने के लिए श्रम मंत्रालय और यूनियन ने अलग-अलग सिफारिशें की हैं। श्रम मंत्रालय का मिनिमम पेंशन 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करने का प्रस्ताव रखा है। वहीं, लेबर यूनियन ने मिनिमम पेंशन 3000 रुपये करने की मांग की है। 5 मार्च को इस मुद्दे पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक होने वाली है। CBT अब नए प्रस्तावों पर सहमति बनाएगी। 5 मार्च को वित्त वर्ष 2020 के लिए PF की ब्याज दर भी तय होगी।

5 मार्च को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की दिल्ली में होने वाली इस बैठक में ये भी तय किया जायेगा कि वित्त वर्ष 2019-20 में PROVIDENT FUND पर मिलने वाले ब्याज में कितनी कटौती की जाए यानि PF ब्याज पर फैसला किया जायेगा। CBDT का मानना है कि मौजूदा आर्थिक हालात में 8.65% रिटर्न देना मुश्किल है जिसके चलते ब्याज दर में 0.10% की कमी हो सकती है।

इतना ही नहीं बोर्ड निवेश से EPFO को मिले रिटर्न की भी समीक्षा करेगा। ब्याज तय करते समय पुराने सरपल्स को ध्यान में रखा जाएगा। IL&FS की वजह से PF रिटर्न में कमी की संभावना है। EPFO के पास इस समय 151 करोड़ रुपये की सरपल्स रकम मौजूद है।

  • Website Designing