- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 44,870 रुपये
- सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 44,700 रुपये
- चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 47,700 रुपये
- चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 45,290 रुपये
- सिक्का लिवाली प्रति इकाई 970 रुपये
- सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 980 रुपये
- गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,500 रुपये
चांदी हाजिर 1,250 रुपये की बढ़त के साथ 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा भी 440 रुपये मजबूत होकर 45,290 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर पहुंच गए।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
वहीं एचडीएफसी सिक्योरिटिज के मुताबिक बुधवार को सोना 1,155 रुपये उछल कर 44,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया तो वहीं चांदी 1,198 रुपये उछली। अब एक किलो ग्राम चांदी की कीमत 47,729 रुपये हो गई है। मंगलवार को जहां 10 ग्राम सोने की कीमत 43,228 रुपये थी तो वहीं एक किलो चांदी का भाव 46,531 रुपये था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमत में 1,155 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,638 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 17.17 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। उन्होंने कहा, “कोरोनोवायरस प्रभाव से सुस्त अर्थव्यवस्था व अमेरिकी फेड ने 50 बीपीएस की दर में कटौती के बाद सोने की कीमतों में उछाल आया है। ”
सोने का वायदा भाव 183 रुपये मजबूत
सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को सोने का वायदा भाव 183 रुपये की बढ़त के साथ 43,657 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल अनुबंध 183 रुपये या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,657 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 3,332 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी तरह सोने का जून आपूर्ति वाला अनुबंध 142 रुपये या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 132 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,644 डॉलर प्रति औंस पर था।