फिनलैंड में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री सना मारिन की सरकार को हार झेलनी पड़ी है। फिनलैंड की मुख्य कंजर्वेटिव पार्टी ने आम चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में जीत का दावा किया है।
चुनाव में दक्षिणपंथी पॉपुलिस्ट्स फिन्स पार्टी को दूसरा स्थान मिला, जबकि प्रधान मंत्री सना मारिन की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी तीसरे स्थान पर रही। आम चुनाव में 20 दशमलव 8 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक वोट हासिल करने वाली नेशनल कोलिशन पार्टी (NCP) ने सभी मतों की गिनती के साथ ही जीत का दावा किया है, वहीं दक्षिणपंथी पॉपुलिस्ट्स पार्टी द फिन्स को 20 दशमलव 1 प्रतिशत वोट मिले, जबकि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी को 19 दशमलव 9 प्रतिशत वोट मिले।
शीर्ष तीन दलों में से प्रत्येक को लगभग 20 प्रतिशत वोट मिले हैं, कोई भी पार्टी अकेले सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है।