नई दिल्ली, 09 अप्रेल। कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) द्वारा ब्याज दर में कटौती का प्रस्ताव भेजा गया है। कोयला एवं वित्त मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद 2022-23 के लिए सीएमपीएफओ की ब्याज दर 7.6 फीसदी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें : “श्रमेव जयते” समारोह में कोल कर्मी सम्मानित, चेयरमैन बोले- CIL की ऐतिहासिक उपलब्धि में हर एक कर्मी का योगदान

हाल में सीएमपीएफओ बोर्ड की बैठक में ब्याज दर पर चर्चा की गई है। मंत्रालयों से मंजूरी मिलने के बाद कोयला कामगारों को भविष्य निधि पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। देशभर में सीएमपीएफओ के करीब चार लाख सदस्य हैं। बताया गया है कि अंशदान से अधिक निकासी के कारण ब्याज दर में कटौती का प्रस्ताव लाया गया है।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव पति ने एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट्स का किया दौरा, भूमि अधिग्रहण की ली जानकारी

इधर, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2022-23 के लिए 8.15 प्रतिशत व्याज दर की घोषणा की है। देशभर में ईपीएफओ के छह करोड़ सदस्य हैं।

बीते चार वर्ष में CMPFO की ब्याज दर इस प्रकार थी :

  • 2021- 22 : 8.3%
  • 2020- 21 : 8.5%
  • 2019- 20 : 8.5%
  • 2018- 19 : 8.6%
  • Website Designing