केंद्रीय सडक, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में पीड़ा- कुन्फर सुरंग का आज उद्घाटन किया। श्री गडकरी ने बताया है कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के रामबन-बनिहाल खंड पर चार और सुरंगों का काम अगले साल मार्च तक पूरा हो जाएगा तथा एक और सुरंग का काम बहुत जल्द ही शुरू होगा।
इसे भी पढ़ें : राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक : आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान और तेलंगाना सबसे आगे
उन्होंने बताया कि इन सुरंगों के निर्माण से जम्मू और श्रीनगर के बीच की यात्रा लगभग साढे तीन घंटे में पूरी हो जाएगी। पीड़ा- कुन्फर सुरंग की नौ सौ 24 मीटर लंबी पहली ट्यूब नशरी और रामबन के बीच के भीड-भाड और दुर्घटना संभावित क्षेत्र से अलग होकर गुजरेगी। यह सुरंग जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर और रामबन के बीच चल रही चार लेन वाली परियोजना का हिस्सा है। पीड़ा- कुन्फर सुरंग की दूसरी ट्यूब का काम भी प्रगति पर है।