नागपुर (आईपी न्यूज़)। शुक्रवार को कोयला मंत्रालय के सचिव अनिल कुमार जैन ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कंपनी मुख्यालय में कार्य – निष्पादन की समीक्षा की. उन्होंने वेकोलि की कार्य-प्रणाली और टीम-भावना की सराहना की. श्री जैन ने कम्पनी-कर्मियों को इस वित्तीय वर्ष के बचे शेष दिनों में अपना उत्पादन-लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सुझाव दिया कि वेकोलि नयी तकनीक का उपयोग कर राष्ट्र की उर्जा-ज़रूरतों की पूर्ति में और योगदान देने की तैयारी करे,साथ ही, लाभप्रदता की सम्भावना भी तलाशे.श्री जैन ने मानव संसाधन के प्रशिक्षण पर जोर दिया.उन्होंने कहा कि वेकोलि को अपने कारोबार के डाईवरसीफ़िकेशन के बारे में सोचना चाहिए.
समीक्षा-बैठक में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने कम्पनी की विविध गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया.
बैठक में निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक (वित्त) एस एम चौधरी,निदेशक तकनीकी (संचालन) मनोज कुमार,मुख्य सतर्कता अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव तथा महाप्रबन्धक (कार्पोरेट अफेयर्स ) तरुण कुमार श्रीवास्तव प्रमुखता से उपस्थित थे.इस समीक्षा -बैठक में सभी क्षेत्रों के महाप्रबन्धक एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्ष से भी कोयला मंत्रालय के सचिव श्री जैन ने संवाद किया.
शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र किया अर्पित
बैठक के पूर्व वेकोलि सुरक्षा विभाग के जवानों द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर का अनिल कुमार जैन ने निरीक्षण किया और शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा कर आदरांजलि अर्पित की।.

  • Website Designing