जेबीसीसीआई की बैठक में उपस्थित यूनियन लीडर्स
जेबीसीसीआई की बैठक में उपस्थित यूनियन लीडर्स

कोलकाता, 18 अप्रेल। जेबीसीसीआई (Joint Bipartite Committee for the Coal Industry) की 9वीं बैठक ठीक 11 बजे से प्रारंभ हो चुकी है। यह बैठक सीआईएल (CIL) मुख्यालय के बजाए ताल कुटरी, कन्वेंशन सेंटर, इको पार्क, न्यू टाउन में की जा रही है। निदेशक कार्मिक विनय रंजन के उद्बोधन के साथ बैठक की शुरुआत हुई है। सीआईएल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने भी अपना संबोधन दिया है, लेकिन बताया गया है कि श्री अग्रवाल अपनी बात रखने के पश्चात वे मीटिंग हॉल से बाहर आ गए हैं। इधर, चार्टर ऑफ डिमांड पर यूनियन ने चर्चा शुरू की है। बताया गया है कि इंटक ने 19 फीसदी एमजीबी पर अपनी सहमति प्रदान की है।

इसे भी पढ़ें : JBCCI की 9वीं बैठक से पहले नास्ते के टेबल पर मिलेंगे पांचों यूनियन, बनाएंगे रणनीति

इसके पूर्व पांचों यूनियन के नेताओं की बैठक होना बताया गया था। प्रातः 10 बजे का वक्त भी तय कर लिया गया था, लेकिन यह बैठक नहीं हो सकी है। बताया गया है कि इंटक नेता एसक्यू जमा कल से इस बैठक के लिए प्रयासरत थे। यूनियन की संयुक्त बैठ किस कारण से नहीं हो सकी है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

  • Website Designing