नागपुर, 19 अप्रेल। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) नागपुर चैप्टर ने शुक्रवार 21 अप्रेल को राष्ट्रीय जन संपर्क दिवस समारोह आयोजित किया है। यह समारोह नागपुर प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम 04:00 बजे आयोजित किया गया है।
एक विशेष थीम के साथ हर वर्ष 21 अप्रैल को “राष्ट्रीय जन संपर्क दिवस” मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम है : G 20 & Indian Values: Public Relations Perspective (जी 20 और भारतीय मूल्य : जन संपर्क का परिप्रेक्ष्य)।
इस समारोह में अतिथि के रूप में श्रीमती विजयालक्ष्मी बिदरी संभागीय आयुक्त नागपुर, राधा कृष्णन बी आयुक्त नागपुर महानगर पालिका, अमितेश कुमार, पुलिस आयुक्त नागपुर, मनोज सूर्यवंशी चेयरमैन नागपुर सुधार प्रन्यास, डा विपिन इटनकर जिलाधिकारी नागपुर और श्री हेमराज बागुल निदेशक सूचना एवं जन संपर्क उपस्थित रहेंगे।
हाल ही में नागपुर में आयोजित G 20 की बैठक के सफ़ल आयोजन के लिए सभी अतिथियों का सत्कार भी किया जायेगा।
सोसाइटी में लगातार योगदान के लिए अनिल गडेकर भूतपूर्व जिला सूचना अधिकारी को भी सम्मानित किया जाएगा।
पी आर एस आई नागपुर चैप्टर के अध्यक्ष एस पी सिंह, सचिव यशवंत मोहिते और को ऑर्डिनेटर मनीष सोनी ने जन संपर्क कार्य से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मी और जन संपर्क एवं पत्रकारिता के छात्रों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।