कोल इंडिया लिमिटेड तथा कलकत्ता विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गुरुदेव श्री रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के सुअवसर पर साइंस कालेज कैम्पस, कोलकाता में “हिंदी और भारतीय साहित्य” विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक एवं औ. संबंध) विनय रंजन उपस्थित रहे ।
साथ ही इस अवसर पर प्रो. कुमुद शर्मा, विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय व उपाध्यक्ष, साहित्य अकादमी, अजय कुमार चौधरी, कार्यकारी निदेशक (कार्मिक)/राजभाषा, सीआईएल, निर्मल कुमार दुबे, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, प्रो. प्रेमशंकर त्रिपाठी, सुरेंद्रनाथ सांध्य कॉलेज, कोलकाता तथा प्रो. राजश्री शुक्ला, कलकत्ता विश्वविद्यालय की भी गरिमामय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर देश के नौ प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों यथा – दिल्ली विश्वविद्यालय, जे एन यू, त्रिपुरा विश्वविद्यालय, उत्तर बंग विश्वविद्यालय, विद्यासागर विश्वविद्यालय आदि के विख्यात वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। उक्त कार्यक्रम में नराकास (उपक्रम), कोलकाता के विभिन्न सदस्य पीएसयू कार्यालयों के अधिकारियों, हिंदी शिक्षण योजना, भारत सरकार के अधिकारियों तथा कलकत्ता विश्वविद्यालय के शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया।