गाजा क्षेत्र में जारी इस्राइली हमलों में 21 लोग मारे गए हैं। जवाब में फिलिस्तीन गुटों ने भी रॉकेट दागे हैं। इससे पहले इस्राइल के हवाई हमलों में फिलिस्तीन आतंकी गुट के तीन लड़ाके और 10 अन्य लोग मारे गए थे।
गाजा क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि कल मारे गए लोगों में पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन के लड़ाके थे। संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने गाजा में नागरिकों के मारे जाने की निंदा की है और हमले तत्काल रोकने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि इस्राइल को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अपने दायित्वों का पालन करना चाहिए और सैन्य हमलों के दौरान जान माल के नुकसान से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।