बिलासपुर, 29 मई। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की अनुषांगिक कंपनी SECL के निदेशक तकनीकी संचालन एसके पाल ने चिरमिरी क्षेत्र का दौरा किया। वे चिरमिरी ओसी, अंजन हिल, बरतुंगा हिल, कुरासिया और एनसीपीएच यूजी गए।
उन्होंने कोर टीम के साथ एरिया के कार्यनिष्पादन की समीक्षा की तथा उत्पादन में वृद्धि के लिए क्षेत्र के प्रयासों की समीक्षा की। श्री पाल ने ओपनकास्ट खदानों से उत्पादन में और अभिवृद्धि पर बल दिया। उन्होंने एरिया द्वारा मानसून की तैयारियों की समीक्षा की तथा चिरमिरी में प्रस्तावित वार्षिक खान सुरक्षा समापन समारोह के सम्बंध में जानकारी ली।
चिरमिरी क्षेत्र की एनसीपीएच खदान को नेशनल माइन सेफ़्टी पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यहां की खदानें एसईसीएल के सबसे लम्बे समय से संचालित खदानों में से एक है।
तकनीकी संचालन के चिरमिरी दौरे के समय महाप्रबंधक चिरमिरी नवनीत श्रीवास्तव के साथ रहे।